अपराध
शराबी बेटे और मामा ने मिलकर शराब के नशे में की वृद्ध पिता की हत्या
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रजवाड़ी में बीती अर्धरात्रि में शराब के नशे में धुत पुत्र और उसके मामा ने शराब पीने को लेकर मना करने पर वृद्ध पिता के ऊपर पत्थर की पटिया से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे मौके पर ही वृद्ध पिता ने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने जयदेश को बताया कि मृतक के पुत्र का नाम ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह है तथा उसके मामा का नाम डंगर बताया गया है। जो बीती रात अपने आवास पर शराब के नशे में धुत हो गए। इस पर वृद्ध पिता ने रोका तो पत्थर का पटिया मारकर सिर फोड़ दिया जिससे मौके पर ही वृद्ध पिता की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।