चन्दौली
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के निधन पर अर्पित की श्रद्धांजलि
चंदौली। बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश दुबे के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर कर ईश्वर से गतात्मा को शांति प्रदान करने व परिजनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अमरेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह व्यवहार कुशल मृदभाषी व्यक्ति रहे। उनके निधन से हम सभी लोग मर्माहत है। ईश्वर परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार, जन्मेजय सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री, डिस्ट्रिक्ट बार शमसुद्दीन एडवोकेट पूर्व महामंत्री, संतोष कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार, मणि शंकर सिंह एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया।
