वायरल
सिपाही की बहादुरी से बची युवक की जान, एसपी ने किया सम्मानित
देवरिया। जनपद के देवरिया–कसया मार्ग पर शनिवार रात एक साहसिक घटना सामने आई, जिसमें पुलिस सिपाही की तत्परता और बहादुरी से एक युवक की जान बच गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने सिपाही को 5000 रुपये नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
घटना कसया रोड स्थित संस्कृत पाठशाला के पास की है। जानकारी के अनुसार, एक युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इसके बाद दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई करने लगे। जान बचाने के लिए युवक भागने लगा, लेकिन हमलावर उसे चाकू मारने की नीयत से दौड़ाने लगे।
उसी समय रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही कुंदन सोनकर राजकीय इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर जा रहे थे। उन्होंने सड़क पर हो रही इस गंभीर घटना को देखा और बिना किसी डर के तुरंत हस्तक्षेप किया। सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए हमलावर युवकों को रोका और उनके हाथ से चाकू छीन लिया, जिससे युवक की जान बच गई।
हालांकि सिपाही के अकेले होने का फायदा उठाकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सिपाही के साहसिक और सतर्क कार्य की प्रशंसा की। एसपी ने कहा कि सिपाही कुंदन सोनकर ने अपने कर्तव्य से बढ़कर मानवता और बहादुरी का परिचय दिया है। ऐसे पुलिसकर्मी पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
स्थानीय लोगों ने भी सिपाही की इस बहादुरी की सराहना की और कहा कि यदि वह समय पर मौके पर न पहुंचते, तो युवक की जान जा सकती थी। पुलिस प्रशासन ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। यह घटना पुलिस की जिम्मेदारी, साहस और समाज के प्रति कर्तव्यबोध का एक सराहनीय उदाहरण है।
