राज्य-राजधानी
संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी
बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लालगंज पुल के पास एक 59 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव देखे जाने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना लालगंज पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मसुरिहा गांव निवासी कमलेश सिंह (59) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कमलेश सिंह लंबे समय से कुदरहा स्थित पशु अस्पताल में तैनात थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध माना जा रहा है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
