अपराध
शिवपुर थाना अंतर्गत लक्षमणपुर में दो चोरी की घटना से मची सनसनी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्षमणपुर पटेल चौराहे पर अपने रिस्तेदार के घर को किराए पर लेकर परिवार सहित रहने वाले कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य रितेश पाण्डेय के घर ताला तोड़कर चोरी की घटना प्रकाश में आई है। पाण्डेय 17 मार्च को होली का पर्व मनाने परिवार सहित आरा बिहार स्थित अपने गाँव गये थे और मकान के बगल वाले दुकानदार को मुख्य गेट की चाभी देकर देखभाल की जिम्मेदारी दिये थे किन्तु अपने निजी करणों से उक्त व्यक्ति अपने उंदी स्थित घर चला गया तभी चोर इस घटना को अंजाम दिये और मकान में घुसकर मुख्य कमरे का दोनों ताला तोड़े और कमरे में रखे अलमीरा,अटैची इत्यादि को तोड़कर श्री पाण्डेय की पत्नी और भाई का आभूषण जो लगभग 4 लाख का था और 25 हजार रुपये नगद चोरी करके ले गये। चोरों ने बड़े की इत्मीनान के साथ पुरा कमरा खंगाला और बेशकीमती सामान उठा ले गये जबकि उक्त कमरे में श्री पाण्डेय के छोटे भाई रंजन का लैपटॉप और एलएडी टीवी भी थी जिसे छुए तक नहीं। इससे प्रतीत होता है की चोरों का गिरोह अत्यंत शातिर है।ये घटना संभवतः रात की ही है। गांव से कल रात श्री पाण्डेय के छोटे भाई रंजन आये और घर का ये हाल देखा तो अपने रिस्तेदारों और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर गिलट बाज़ार चौकी प्रभारी व 112 नंबर पुलिस रात में ही पहुंची और आवश्यक जानकारी ली। इसी तरह से दूसरी वारदात साई मंदिर के पास हुई जो इसी चोरी से मिलती जुलती है।यहाँ भी लाखों रुपये की चोरी की सूचना है। शिवपुर थाना क्षेत्र में हुए दोनों चोरियों के बारे में पूछने पर शिवपुर थाना प्रभारी आर बी गौतम ने जयदेश को बताया घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी के कैमरे से मामले की गहन छानबीन की जा रही है। लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।