वाराणसी
अन्नपूर्णा मंदिर में महंत शंकरपुरी के 53वें अवतरण दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शंकरपुरी महाराज के 53 वें अवतरण दिवस के पावन अवसर पर, मंदिर परिसर में श्रद्धा और समर्पण की अनंत धारा बह निकली। शिवपुर के विद्यालय में 350 बटुको ने अखंड रामायण व रुद्राभिषेक किया जिससे महंत जी के जीवन में शुभता और स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई।
वही मंदिर परिषर मेँ 21 ब्राह्मणों ने हवन‑पूजन के साथ माता गर्भगृह में 53 दीप जलाए, जिससे समस्त वातावरण में शुद्धि और शांति का प्रसार हुआ। पधारे भक्तों को फल एवं मीठा, खीर वितरित किया गया जबकि लक्सा स्थित निःशुल्क अस्पताल में आये मरीजों व अन्य लोगों कों फल व मीठा वितरण कर सेवा की भावना को जीवंत किया गया।
अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने कहा, “काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा, यह संकल्प महंत शंकरपुरी के हाथों निरन्तर आगे बढ़ेगा। उनका सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत है।”
इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, समाजसेवी प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, पप्पू महराज, राकेश तोमर, आशुतोष मिश्रा समेत गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर महंत जी को शुभकामनाएँ दीं।
