राज्य-राजधानी
पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली खलीलाबाद का औचक निरीक्षण
अभिलेखों की गहन जांच, व्यवस्था सुधार के दिए सख्त निर्देश
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने शनिवार को कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों की गहन जांच करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रजिस्टर, बीट बुक, मालखाना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस अभिलेख, लंबित विवेचनाएं तथा लंबित वारंट एवं समन रजिस्टर का विस्तारपूर्वक परीक्षण किया गया। इस दौरान अभिलेखों के अद्यतन, शुद्धता और उचित रख-रखाव को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाने की साफ-सफाई, ड्यूटी व्यवस्था, अभिलेख प्रबंधन और आमजन से संवाद की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में अनावश्यक देरी न हो तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए निरंतर प्रभावी गश्त और बीट प्रणाली को सक्रिय रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार, त्वरित कार्रवाई और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सतर्क और जिम्मेदार रहने को कहा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
