Connect with us

गोरखपुर

निर्माणाधीन नालियों के आसपास बने गड्ढों से यातायात बाधित, स्थानीय लोग बेहाल

Published

on

चौरीचौरा (गोरखपुर)। नगर के विभिन्न मार्गों पर नालियों के निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे गहरे गड्ढों और उबड़-खाबड़ सतह के कारण आवागमन बाधित होने लगा है, जिससे स्थानीय लोग जनजीवन में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि नालियों के चारों ओर बने अधूरे गड्ढों, उखड़ी सड़क और निर्माण सामग्री के ढेर के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन धीमा हो गया है। इन गड्ढों में जलभराव हो जाने से पैदल चलने वाले लोग भी बुरी तरह परेशान हैं। कई स्थानों पर राहगीरों को फिसलन और दुर्घटना का खतरा महसूस हो रहा है, जिससे सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गई हैं।

स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों ने बताया कि रात में इन अधूरे हिस्सों पर कोई उचित संकेत या रोशनी नहीं होने के कारण दुर्घटना का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। बच्चों और वृद्धों सहित सभी आयु वर्ग के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं, क्योंकि उन्हें दुकान-स्कूल-ऑफिस जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय दुकानदार रवि तिवारी ने कहा, “सरकार नालियाँ बनवा रही है, यह ठीक बात है, लेकिन सड़क के किनारे इतने बड़े गड्ढे और उबड़-खाबड़ हिस्से ऐसे हैं कि लोगों का आवागमन असुरक्षित हो गया है। प्रशासन को जल्द से जल्द सावधान संकेत, बैरिकेडिंग और गड्ढों को बराबर करने की व्यवस्था करनी चाहिए।”

एक राहगीर ने बताया कि नालियों के निर्माण से पहले यदि सुरक्षा मानदंडों का ध्यान रखा जाता, तो लोग इन दिक्कतों से नहीं गुजर रहे होते। स्थानीय लोग नगर निगम और ठेकेदार से निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने, अधूरे हिस्सों को बंद करने, तथा बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह समस्या चौरीचौरा के नागरिकों के लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ती परेशानी बनती जा रही है। यह रिपोर्ट स्थानीय निर्माण स्थितियों और नागरिकों की शिकायतों पर आधारित है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page