वाराणसी
इलाज के दौरान घायल युवक की मौत, भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित हाइवे पर हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार (परसुपुर) गांव निवासी जितेंद्र कुमार पटेल 7 नवंबर को बाइक से अपने घर से रखौना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भिखारीपुर हाइवे पर एक ढाबे के सामने वाराणसी की दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी।
हादसे में जितेंद्र कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत वाराणसी स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम महमूरगंज पुलिस चौकी द्वारा कराया गया।
घटना के बाद मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है और अब वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।
