वाराणसी
श्री स्वामी रंग्डनाथाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का 21 मार्च से होगा आयोजन
वाराणसी। श्री स्वामी रंग्डनाथाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 21 मार्च से 27 मार्च तक पाण्डेयपुर/लालपुर स्थित मनवासा वाटिका में होगा, श्री धाम वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री स्वामी रंग्डनाथाचार्य जी महाराज ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कथा में प्रत्येक दिन अलग अलग भाव से कथा का रसपान श्रोताओं को प्राप्त होगा। उक्त जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में आयोजकों द्वारा दी गई, पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राकेश तिवारी,विघासागर पाठक, शशिभूषण तिवारी, शोभनाथ विश्वकर्मा, अभिषेक ओझा, सीताराम केसरी,अनुज जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, निर्मल उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading