Connect with us

वाराणसी

यूपी में शराब बंदी को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

Published

on

प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में महिलाओं ने भरी हुंकार, प्रदेश में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग

वाराणसी। शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर फूट पड़ा। लोक समिति महिला समूह के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शनिवार को बेनीपुर रिंग रोड पंचक्रोशी मार्ग पर क्षेत्र के दर्जनों गांवों की महिलाएं सड़क पर उतर गईं।

नागेपुर, बेनीपुर, हरपुर, हरसोस, बीरभानपुर, मेहदीगंज, परमानंदपुर, जंसा आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब बिक्री के खिलाफ हरपुर से हरसोस तक पंचक्रोशी मार्ग पर जोरदार रैली निकाली। तख्ती और बैनर लिए महिलाएं हरसोस बाजार में शराब ठेका के सामने खड़ी होकर “शराब पीना बंद करो”, “शराब बेचना बंद करो”, “शराब भगाओ, प्रदेश बचाओ” आदि शराब विरोधी नारे जमकर लगाती रहीं। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यू.पी. में पूर्ण शराबबंदी की मांग की।

इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हैं और अवैध रूप से जहरीली शराब पिलाकर लोगों को मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। जनता के हित में इसे बंद किया जाए।

Advertisement

निर्भया दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर को शराब और घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक के दर्जनों गांवों से तहसील राजातालाब तक पदयात्रा और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा तहसील राजातालाब पर प्रदर्शन किया जाएगा।

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में गांव-गांव शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

रैली में मुख्य रूप से अनीता, आशा, सोनी, मनीषा, कन्हैयालाल, मधुबाला, चंद्रकला, प्रेमा, मैनबम, सीमा, सुनील मास्टर, सुमन, मंजू, मुन्नू, रंजना, सुशीला, सीता, संतोष, राहुल, मंगल, शनि, सुजीत, उर्मिला, निर्मला, मधु, रामबचन, सुरेन्द्र, अजीत, सुजीत, अजय पाल, गणेश, प्रकाश आदि लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन आशा राय ने किया, अध्यक्षता अनीता ने की, नेतृत्व सोनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीषा ने दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page