अपराध
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
बस्ती। कोतवाली थाना पुलिस ने जनपदीय एसओजी, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमे से संबंधित 25 वर्षीय सौरभ पाल सिंह निवासी महनौना, थाना लालगंज तथा 20 वर्षीय सौरभ सिंह निवासी गौरा रोहारी, थाना कलवारी, जनपद बस्ती को रामपुर तिराहा से लगभग 40 मीटर आगे से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बरामदगी होने के बाद संबंधित मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद चौधरी, एसओजी प्रभारी विकास यादव, स्वाट प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
