गोरखपुर
जल जीवन मिशन के उपकरण चोरी, पंप हाउस से लाखों का सामान गायब
गोरखपुर। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के भलुहीं गांव में जल जीवन मिशन के तहत बने पंप हाउस को चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोर पंप हाउस का ताला तोड़कर वहां लगे कीमती उपकरण चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। घटना सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया गया कि पंप हाउस में लगे विद्युत उपकरण, मोटर, केबल सहित अन्य जरूरी सामग्री सुरक्षित रखी गई थी। सुबह जब कर्मचारियों ने पंप हाउस खोला तो ताला टूटा मिला और अंदर का सामान गायब था। इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों और पिपराइच पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अभी तक तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे में पंप हाउस से उपकरणों की चोरी होने से योजना के कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने पंप हाउस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
