Connect with us

वाराणसी

ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, केस दर्ज

Published

on

वाराणसी। जनपद के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि बाद में पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया।

ट्रैफिक लाइन में तैनात आरक्षी दीपक कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:10 बजे वह हेड कांस्टेबल वारिस जमा के साथ काली माता मंदिर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान यूपी65 एफएस 3262 नंबर की ब्रेजा कार ओवरब्रिज पर लगी बैरिकेडिंग के पास गलत दिशा से मुड़ने लगी। पुलिसकर्मियों ने चालक को रोककर सही दिशा में जाने की सलाह दी, जिस पर कार सवार तीन से चार युवक गाली-गलौज करते हुए उनसे उलझ गए और सरकारी कार्य में बाधा डाली।

आरोप है कि युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी वहीं से घुमेगी और किसी की बात नहीं मानेंगे। उनकी इस हरकत से ओवरब्रिज पर दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और व्यवस्था बहाल कराई।

करीब दस मिनट बाद वही कार पुलिस लाइन की दिशा से दोबारा आई। पुलिस ने वाहन को रोककर पूछताछ की, जिसमें चालक ने अपना नाम मोहम्मद सानू बताया। इसी दौरान कार में बैठे अन्य युवकों ने चालक को उकसाते हुए कहा कि गाड़ी बढ़ाओ, ऐसे पुलिस वाले बहुत देखे हैं। तहरीर के अनुसार, चालक ने मौके पर मौजूद आरक्षी दीपक कुमार पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी।

तेज रफ्तार के कारण आरक्षी दीपक कुमार करीब 100 मीटर तक गाड़ी के साथ घिसटते चले गए, हालांकि किसी तरह उन्होंने खुद को अलग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान उन्हें कई जगह चोटें भी आईं। घटना के बाद आरोपी युवक कार लेकर पहड़िया की ओर फरार हो गए।

Advertisement

आरक्षी दीपक कुमार की तहरीर के आधार पर लालपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page