गाजीपुर
ससुर के साथ मिलकर बहू ने की सास की पिटाई
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र की सिंगेरा गांव सभा में बहू और ससुर द्वारा सास की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि बहू ने अपने ससुर के साथ मिलकर सास को लाठी-डंडों से इतना मारा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल पीड़िता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरदह में चल रहा है।

पीड़िता बतासी देवी, (60 वर्ष) पत्नी रामाशीष राजभर ने बताया कि, उन्होंने घर में रखा आटा निकालकर थोड़ी मात्रा बकरियों को खिला दी थी। यह देखकर बहू भड़क उठी और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने अपने ससुर रामाशीष राजभर को बुलाया और दोनों ने मिलकर बतासी देवी की पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उनकी जान बचाई।
बतासी देवी ने बहू और पति दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर थाना प्रभारी मरदह को सौंपते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष तारावती ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में ले लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
