गोरखपुर
विधायक ने नाले निर्माण का किया औचक निरीक्षण, तेजी और गुणवत्ता पर जोर
गोरखपुर। खजनी कस्बे में चल रहे नाले निर्माण कार्य की धीमी प्रगति और गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल के विभिन्न चरणों को बारीकी से देखा और अधिकारियों व कार्यदायी संस्था से विस्तृत जानकारी ली।
विधायक शुक्ला ने पाया कि नाले निर्माण का कार्य लंबे समय से चल रहा है, लेकिन निर्माण क्षेत्र समयानुसार आगे नहीं बढ़ रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य कस्बे के जलनिकासी सिस्टम को सुधारने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
गुणवत्ता को लेकर भी विधायक सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मजबूती और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि उपयोग हो रही सामग्री की नियमित जांच हो और कार्य की निगरानी सतत रूप से की जाए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने भी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मौके पर कस्बे के प्रमुख दुकानदार और क्षेत्रीय नेता हरिधर दुबे (बचई), मनोज दुबे, जगन्नाथ चौबे, राहुल यादव, शातिष यादव, अविनाश दुबे, गब्बू मद्देशिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने आशा जताई कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद नाले निर्माण कार्य में तेजी आएगी, जिससे बरसात के दिनों में कस्बे में जलभराव की समस्या से काफी राहत मिलेगी।
