दुर्घटना
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, पांच वाहन आपस में भिड़े
एअरबैग खुलने से डॉक्टर प्रभाकर चौधरी सुरक्षित, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। लगभग 9 बजे लुंबिनी–दुद्धी मार्ग पर बेईली गांव के पास कोहरे की वजह से लगभग पांच वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
दुर्घटना के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में तैनात डॉक्टर प्रभाकर चौधरी की क्रेटा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, समय पर एअरबैग खुल जाने से डॉक्टर प्रभाकर सुरक्षित बच गए।
वहीं दूसरी ओर, पिकअप वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।
सूचना पाकर रामजानकी मार्ग के ‘देवदूत’ के नाम से जाने जाने वाले डॉ. प्रेम त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से घायल चालक को पिकअप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। टक्कर में शामिल वाहनों के परखचे उड़ गए थे, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
