वाराणसी
SIR की डेट बढ़ने से बीएलओ और अधिकारियों ने ली राहत की सांस
जागरूकता की कमी से पिछड़ा अभियान, अब बढ़ी समय सीमा से जागी उम्मीद
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। आयोग ने इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए अब पूरे पखवारे का समय निर्धारित किया है। नए कार्यक्रम के अनुसार मतदाता अब 26 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र जमा कर सकेंगे। अचानक समय सीमा बढ़ने से बीएलओ से लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी तक सभी ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने की संभावना बन गई है।
पहले एसआईआर प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन निर्धारित अवधि में लगभग पचास प्रतिशत ‘नो मैपिंग’ का कार्य शेष रह गया था। इसी कारण आयोग ने समय बढ़ाने का फैसला लिया। क्षेत्र में शुरू से ही जागरूकता की कमी रही, जिसके चलते अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ सका। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट भी मैदान में सक्रिय नज़र नहीं आए। परिणाम स्वरूप बीएलओ बड़ी संख्या में मतदाताओं के घरों तक पहुंच नहीं पाए। कई स्थानों पर जहां बीएलओ पहुंचे, वहां मतदाताओं को प्रपत्र सही तरीके से भरने में कठिनाई हुई।
जिले में वर्तमान स्थिति यह है कि दस लाख बयालीस हजार से अधिक मतदाता, जो कुल मतदाताओं का लगभग 40.95 प्रतिशत हैं, अभी भी ‘नो मैपिंग’ सूची में दर्ज हैं। हालांकि देरी के बावजूद अब मतदाताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ने लगी है और उम्मीद है कि यह प्रयास आने वाले दिनों में सकारात्मक परिणाम देगा।
