Connect with us

गाजीपुर

पुलिस ने मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय चोरों को दबोचा

Published

on

अवैध तमंचा और दो चोरी के ट्रैक्टर बरामद

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने देर रात बहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय शातिर चोरों को घायल-गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा दो चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष खानपुर राजीव पाण्डेय, उ0नि0 औरंगजेब खाँ एवं टीम देर रात बहेरी रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि थाना क्षेत्र हरिहरपुर से चोरी हुआ ट्रैक्टर चोलापुर, वाराणसी बेचने के इरादे से बुढ़ीपुर चौराहे होते हुए भुजाड़ी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तेलियानी पुलिया के पास पहुँची, जहां सामने से ट्रैक्टर आता दिखा।

पुलिस ने वाहन रोकने का संकेत दिया तो चालक सकपका गया और ट्रैक्टर पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक और ट्रैक्टर आता दिखा, जिसका चालक भी पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करने लगा। हालात गंभीर होते देख थानाध्यक्ष ने चेतावनी स्वरूप एक राउंड हवा में फायर किया। तभी ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर गोली चला देता है। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। इसके बाद सभी चारों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि पहला ट्रैक्टर थाना खानपुर के मुकदमा संख्या 307/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है, जिसे हरिहरपुर से चोरी किया गया था। दूसरा ट्रैक्टर बिहार के थाना दुर्गावती के मुकदमा संख्या 296/2025 से संबंधित पाया गया।

घायल आरोपी को तत्काल पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी खानपुर भेजा, जबकि अन्य तीनों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बलवंत सिंह यादव, उमेश यादव, मनीष यादव उर्फ गोलू और बजेश यादव के रूप में हुई है चारों अभियुक्त गाजीपुर जिले के ही रहने वाले हैं।














Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page