Connect with us

गोरखपुर

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Published

on

गोरखपुर। सहजनवां, खजनी और बांसगांव तहसीलों के बीच से बहने वाली आमी नदी इन दिनों गंभीर प्रदूषण की मार झेल रही है। रसायनयुक्त नालों का बहाव, फैक्ट्रियों से निकलता कचरा और तीव्र दुर्गंध ने इस नदी को नाले में बदल दिया है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि नदी तट के गांवों में बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नदी का पानी अब काले रंग का हो गया है और दुर्गंध इतनी ज़्यादा है कि किनारे रहना मुश्किल होता जा रहा है। पशुओं में तरह-तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं, जबकि खेतों की फसलें भी दूषित जल के कारण प्रभावित हो रही हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक प्रभावी कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आमी नदी से प्रभावित गांव सहजनवां, खजनी और बांसगांव क्षेत्रों में फैले हुए हैं। बेलवाडाड़ी, विनयका, मंझरिया, उनवल, जैतपुर, नैपुरा, कटका, अमटौरा, बांसगांव, भटवली, अजनहा, अतरौना, स्कूल टोला, भरत, छाती बाजार, साहब, रघुनाथपुर, अमवा, ककरहवा, खजनी, पथरहटा, बेलवार, ककरही, तलो पोखरा, नेवादा, भगवानपुर, मेउरी, करमा, चनकुली, गहिलमपुर, रामनगर, त्रिशूली, पचउरी, बभनौली, तिवारीपट्टी, कुसमौल, नकहर, जिगरहा सहित आसपास की अन्य बस्तियां भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं।

ग्रामीणों के अनुसार नदी का पानी पूरी तरह काला और बदबूदार हो चुका है। बच्चों और बुजुर्गों में खांसी, बुखार और त्वचा रोगों की समस्या बढ़ रही है। पशुओं पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है और दूध उत्पादन में कमी आ रही है। खेतों में सिंचाई करते समय फसलें खराब होने लगी हैं और दूषित जल के कारण पूरे क्षेत्र में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने डीएम से अपील की है कि नदी की वैज्ञानिक पद्धति से सफाई कराई जाए। गंदगी और रसायन छोड़ने वाले नालों को तुरंत रोका जाए, फैक्ट्रियों की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए और प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही पानी की लेब टेस्टिंग कर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग भी उठाई गई है।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आम लोगों के स्वास्थ्य और कृषि दोनों पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page