गाजीपुर
पुलिस ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्त को पकड़कर भेजा जेल
नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को चौकी प्रभारी रजादी हाईवे उपनिरीक्षक रमेश कुमार, हमराह उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल, मुख्य आरक्षी जलेश्वर सिंह तथा आरक्षी शोभनाथ सरोज के साथ वांछित अभियुक्तगण मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 322/2025 धारा 191(2), 115(2), 110, 352 बीएनएस में प्रकाश में आए अभियुक्त मुलायम बिंद (उम्र 20 वर्ष), पुत्र उमाशंकर बिंद, निवासी ग्राम धर्मपुरवां थाना नंदगंज को बहादीपुर स्कूल से गुरुवार सुबह 9:30 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस की लाठी/आला कत्ल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अपने सह-अभियुक्त के साथ मिलकर विगत 22 नवम्बर 2025 को कोढिनियापुर मोड़ बहद ग्राम फतेहउल्लाहपुर में एक राय होकर भुवनेश्वर कुमार पुत्र कृपाल बिंद, निवासी ग्राम कोढिनियापुर थाना नंदगंज के यहां आयोजित तिलक समारोह से वापस घर जा रहे मजरूब सर्वेश कुमार पुत्र स्व. रामअवध, निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना सदर कोतवाली गाजीपुर के साथ झगड़ा करते हुए लाठी और डंडों से मारपीट कर बेहोश कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी अशोक कुमार बिंद पुत्र उमाशंकर बिंद, निवासी सकरा हुसैनपुर (मुन्नी का पूरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र देकर थाना नंदगंज में उक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया था।
जिसमें 25 नवम्बर 2025 को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित मजरूब बेहोश सर्वेश कुमार (27 वर्ष), पुत्र स्व. रामअवध निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की दवाई/इलाज के दौरान आर्क प्लस हॉस्पिटल, वाराणसी में मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुलायम बिंद के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
