गोरखपुर
गोरखपुर जंक्शन पर बनेगा अत्याधुनिक एसी वेटिंग रूम, यात्रियों को मिलेगी प्रीमियम सुविधा
गोरखपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। गोरखपुर जंक्शन पर जल्द ही अत्याधुनिक एसी वेटिंग रूम बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए 1 करोड़ 83 लाख रुपये की अनुमानित लागत तय की गई है और आज इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
रेलवे की इस परियोजना का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार कर रहे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते-जाते हैं, ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नया एसी वेटिंग रूम स्टेशन की सौंदर्यता और सुविधा दोनों में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा।
नया AC रूम यात्रियों को आधुनिक कुर्सियां, शीतल वातावरण, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, CCTV सुरक्षा और बेहतर बैठने की व्यवस्था प्रदान करेगा। निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द शुरू किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए कई नई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। नया एसी रूम उन्हीं योजनाओं का हिस्सा है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।
