वाराणसी
दहेज की मांग पर दो विवाहिताएँ प्रताड़ित, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में विवाहिताओं की तहरीरों के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों मामलों में पीड़िताओं ने पति और ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पहले मामले में खुशीयालीपुर गांव निवासी संजू यादव ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 में दासेपुर गांव के दीनानाथ यादव से हुई थी। आरोप के अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। संजू का कहना है कि दो दिसंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद वह किसी तरह मायके पहुंची। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसका स्त्रीधन भी छीन लिया। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत ने बड़ागांव पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके अनुपालन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसी प्रकार दहेज उत्पीड़न के दूसरे मामले में औसानपुर गांव निवासी रुबी मौर्या ने अपने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रुबी ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में सारनाथ क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी रामसेवक मौर्य से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति, ससुर, जेठ और जेठानी लगातार दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की मांग करते रहे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। तहरीर के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने पति समेत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और जांच के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
