गोरखपुर
गोला में नई पुलिया धंसी, निर्माण में लापरवाही पर लोगों का हंगामा
गोरखपुर। जनपद के गोला क्षेत्र में नई बनाई गई पुलिया बुधवार को अचानक धंस गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हाल ही में तैयार की गई इस पुलिया का इतनी जल्दी बैठ जाना स्थानीय लोगों के लिए चिंता और गुस्से का कारण बना है। लोगों ने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
पुलिया धंसने की घटना सामने आते ही क्षेत्र के निवासी व राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और जिम्मेदार विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण कुछ ही समय पहले हुआ था, ऐसे में इसका बैठ जाना सरकारी लापरवाही का स्पष्ट संकेत है।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिया पर पहले से दिख रही खराबी और दरारों को छुपाने के लिए रातों-रात गिट्टी और सीमेंट डालकर मात्र “पैचवर्क” किया गया था। उन्होंने कहा कि अस्थायी मरम्मत करने से सुरक्षित आवागमन कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है?
घटना के बाद क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहा और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण की गुणवत्तापूर्ण जांच की जाए, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए और पुलिया का मजबूत व सुरक्षित पुर्ननिर्माण कराया जाए।
फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं, लेकिन लोगों के बीच आक्रोश अब भी बरकरार है। यह घटना निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
