Connect with us

गोरखपुर

जयदेश परिवार में नई ऊर्जा का संचार, गोरखपुर–बस्ती मंडल में विकास की नई राहें तैयार

Published

on

गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित मोगलहा अर्बन रेस्टोरेंट में जयदेश परिवार गोरखपुर–बस्ती मंडल की एक विशेष बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। गोरखपुर–बस्ती मंडल प्रभारी अरूण कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस गरिमामयी बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। मंच पर ब्यूरो चीफ गोरखपुर राम जोखन पांडेय, ब्यूरो चीफ संतकबीरनगर बृजेश राय, जिला संवाददाता नितेश शंकर त्रिपाठी, क्राइम रिपोर्टर अरविंद विश्वकर्मा, नव-नियुक्त संवाददाता सुनील तिवारी, दयानंद जायसवाल, चन्द्रशेखर मिश्र, सतेन्द्र कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जयदेश परिवार के विस्तार, मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रभारी अरूण कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 2026 में जयदेश का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का नया टीवी चैनल शुरू होने जा रहा है, जिससे गोरखपुर–बस्ती मंडल की पत्रकारिता को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि एमडी साहब द्वारा मंडल को 2026 तक नया संस्करण देने का आश्वासन पूरे टीम में नए उत्साह का संचार कर रहा है।

नवनियुक्त ब्यूरो चीफ गोरखपुर राम जोखन पांडेय ने भावुक होते हुए कहा कि यदि हनुमान जी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद बना रहा तो जयदेश परिवार इस मंडल में पत्रकारिता की नई मिसाल कायम करेगा। बैठक में जयदेश परिवार के विकास, एकजुटता और जनसरोकारों पर मजबूत भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page