गोरखपुर
गोरखपुर में मानवाधिकार जागरूकता की नई पहल, केक काटकर मनाया गया दिवस
गोरखपुर। मानवाधिकार दिवस पर गोरखपुर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मोगलहा स्थित अर्बन रेस्टोरेंट में किया गया, जहां राष्ट्रीय संगठन मंत्री दयानन्द जायसवाल के नेतृत्व में केक काटकर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और समाज में समानता, सुरक्षा तथा सम्मान के मूल्यों को सशक्त बनाना रहा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष गौतम सिंह रहे, जिनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र, मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी, मीडिया प्रदेश प्रभारी दुर्गेश मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, उपाध्यक्ष राम जोखन पांडेय, जिला मंत्री अरविंद विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संत कबीर नगर से पधारे जयदेश परिवार के ब्यूरो चीफ बृजेश राय और जिला संवाददाता नितेश शंकर त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। मौके पर मानवाधिकारों की उपयोगिता, नागरिकों की जिम्मेदारी और समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में कुछ नये पदाधिकारियों का कार्ड पहनाकर स्वागत किया गया। समूचे आयोजन ने गोरखपुर को मानवाधिकार चेतना का एक मजबूत संदेश दिया, जिसमें सभी ने एक सुरक्षित और समान समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
