वाराणसी
पति ने की आत्महत्या, पत्नी-प्रेमी और सास पर मुकदमा दर्ज
लोहता (वाराणसी)। बनकट गांव में गत सुबह एक युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां की तहरीर पर पत्नी, ब्वॉयफ्रेंड और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलित कराए।
बनकट गांव निवासी राहुल मिश्रा (30) ने पांच वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के लखनपुर की संध्या सिंह से प्रेम विवाह किया था। मृतक की मां रानी देवी ने आरोप लगाया कि संध्या, उसकी मां मांडवी और प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली।
रानी देवी के अनुसार, संध्या का शुभम सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुभम ने कई बार धमकी दी थी कि यदि राहुल ने संध्या को तलाक नहीं दिया तो परिणाम बुरा होगा। आठ दिसंबर को राहुल अपने ससुराल लखनपुर पत्नी और डेढ़ वर्षीय पुत्र रेयांस को लाने गया था, लेकिन संध्या आने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद संध्या और शुभम ने राहुल पर तलाक देने का दबाव बनाया। राहुल के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
प्रताड़ना से व्यथित राहुल ने टिन शेड में लगी पाइप के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले बनाए गए वीडियो में राहुल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संध्या और शुभम सिंह के बीच अवैध संबंध थे तथा इन्हीं लोगों की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उसने इस घटना की जिम्मेदारी संध्या सिंह, शुभम सिंह और मांडवी सिंह पर डाली।
सूचना पर चौकी इंचार्ज अकेलवा व प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था।
थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि रानी देवी की तहरीर के आधार पर संध्या सिंह, शुभम सिंह तथा मांडवी सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
