गोरखपुर
बाबा अमर सिंह, गंगा पूजन व भव्य निषाद सम्मेलन 19 दिसम्बर को
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट के सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत अनन्तपुर में निषाद समाज के आराध्य देव कोइलावीर बाबा अमर सिंह की पूजा, गंगा पूजन तथा भव्य मेले का आयोजन निर्धारित है। इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत 9 दिसम्बर को प्रथम चरण के रूप में की गई।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंद्रिका निषाद के नेतृत्व में आयोजित इस चरण में ग्राम प्रधान जोखू निषाद, विजय कुमार उर्फ त्रिपुरारी निषाद, इन्द्रजीत निषाद, गोपाल दास, रामशब्द निषाद, संतोष कुमार, रामरुप, रामबेलास, रामप्रीत, रामकरन और नागेन्द्र निषाद उपस्थित रहे।
Continue Reading
