गोरखपुर
अवैध खनन और अवैध कारोबार पर बूथ अध्यक्ष का फूटा गुस्सा, पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध गतिविधियों को लेकर आज माहौल फिर गरम हो गया, जब क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्ष गुड्डू राय ने पुलिस-प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी मिट्टी खनन, अवैध शराब की बिक्री, प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई और सरकारी जमीन पर कब्जा खुलेआम जारी है, लेकिन स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।
बूथ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कई बार स्थानीय लोग शिकायतें कर चुके हैं, मगर हालात जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि भारी मशीनों से लगातार खनन करवाया जा रहा है, जिससे गांवों की मिट्टी, तालाब, नाले और रास्ते सभी प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस की भूमिका संदेहों के घेरे में है।
गुड्डू राय ने अपनी लिखित शिकायत एडीजी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत को सौंपी। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो भी अधिकारी-कर्मचारी इसमें शामिल हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब और लकड़ी के कारोबार को संरक्षण मिलने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। बूथ अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता की आवाज दबी नहीं जानी चाहिए, क्योंकि यह मामला सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि सुरक्षा और पर्यावरण से सीधे तौर पर जुड़ा है।
शिकायत प्राप्त कर अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और उम्मीद है कि अब प्रशासन वास्तविक कार्रवाई करेगा।
गोला क्षेत्र में अवैध खनन और जमीन कब्जे की गतिविधियाँ पहले भी चर्चा में रही हैं, लेकिन अब भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष द्वारा उठाई गई गंभीर शिकायत के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।
