वायरल
देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारियों की बदली कुर्सी
देवरिया। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी देवरिया ने सोमवार को व्यापक पैमाने पर ‘तबादला एक्सप्रेस’ चलाते हुए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। इस कार्रवाई में कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और बीट अधिकारियों को नई तैनाती दी गई। आदेश जारी होते ही पूरे जिले के पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल लंबे समय से एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी देने और फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। एसपी ने समीक्षा बैठक के बाद साफ निर्देश दिया कि “कानून-व्यवस्था में शून्य लापरवाही और जनता के प्रति संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
शहर कोतवाली में तैनात प्रभारी को ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण थाने में स्थानांतरित किया गया। एक भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्र के उपनिरीक्षक को अब ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, लंबे समय से संवेदनशील थाने में तैनात निरीक्षक को लाइनअटैच करते हुए नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। महिला हेल्पडेस्क की प्रभारी को अब महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ में मुख्य समन्वयक पद की जिम्मेदारी दी गई है।

दो उपनिरीक्षकों को अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन के साथ नए थाने की कमान सौंप दी गई है। बीट ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले कुछ कर्मियों को कम संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा गया है, जबकि सक्रिय जवानों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाया गया
पुलिस कप्तान का सख्त निर्देश
एसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें और क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि त्योहारों, राजनीतिक कार्यक्रमों और सर्दियों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखना बेहद जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि नई तैनाती पाने वाले अधिकारी क्षेत्रीय जनता से संवाद बनाएं, लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से करें और अपराध पर “कठोर कार्रवाई की नीति” अपनाएँ।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस विभाग का यह कदम सकारात्मक है। कई क्षेत्रों में पुलिस की निरंतरता टूटने से निष्पक्षता बढ़ेगी और नए अधिकारियों से क्षेत्र में ऊर्जा और तेजी आएगी। कुछ व्यापारियों और ग्रामीण नागरिकों ने उम्मीद जताई कि नई तैनाती से जमीनी स्तर पर गश्त और तेज होगी तथा छोटी-बड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई देखने को मिलेगी।
