वाराणसी
श्री काशी अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अनूठा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
एक घंटे तक आयोजित होने वाले समारोह में सफेद परिधान में 1000 से अधिक लोग हुए शामिल
वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के तत्वाधान में मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली की शाम एक घंटे के लिए आयोजित होने वाले इस समारोह में सफेद परिधान में सुसज्जित एक हजार से अधिक अग्र बंधुओं ने अपने बंधु बांधव के साथ शामिल हुए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
समाज के सभापति अशोक जी सर्राफ़ ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. रंगोत्सव के इस पावन बेला पर जीवन के तमाम रंगों को स्वीकार कर मिठास के साथ समाज के लिए कार्य करने की जरूरत है, जिससे समाज का विकास तो होगा ही आप अपने व्यक्तिगत जीवन में भी तमाम उपलब्धियां हासिल करेंगे. प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल (नाटीईमली) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह होलिका दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हम मनाते हैं, उसी तरह हमें अपने जीवन में अच्छाई सदाचार को स्वीकार करना चाहिए.
इस अवसर पर समाज के सभापति अशोक जी सर्राफ़, प्रधानमंत्री अशोक अग्रवाल (नाटीईमली), श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), अरुण अग्रवाल (रुद्रा ग्रुप), डॉ रितु गर्ग, संतोष अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, लायन दीपक अग्रवाल, ऋषभ जैन, श्रीनाथदास (वृंदावन वाले), बृजकमल दास, राजेश अग्रवाल, आलोक शाह, बल्लभ दास अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.