Connect with us

दुर्घटना

ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

Published

on

कुशीनगर। जिले में घने कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई। हादसा बीती रात लगभग 9:30 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के धर्मसमढा पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतकों की पहचान बिहार के बेतिया निवासी अनित झा (25 वर्ष) और नवलपुर, पिपरहिया निवासी अंबेडकर कुमार ठाकुर (24 वर्ष) के रूप में हुई।

दोनों युवक मोटरसाइकिल (BR22BK9884) से अयोध्या जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सड़क किनारे खराब हालत में खड़ा एक ट्रक (UP50F3673) कोहरे के कारण नजर नहीं आया। धुंध इतना घना था कि बाइक सीधी ट्रक के पीछे जा टकराई।

टक्कर अत्यंत भीषण थी। आगे बैठे अंबेडकर का हेल्मेट भी टूट गया और सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे अनित गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुँचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

अंबेडकर के पिता सुशील शर्मा ने बताया कि उनका बेटा महिंद्रा फाइनेंस में फील्ड जॉब करता था। सोमवार को वह घर से दवा लाने की बात कहकर निकला था और दोपहर 2 बजे आखिरी बार परिवार को दिखा था। देर रात हादसे की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अंबेडकर दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

इसी तरह अनित के परिवार में भी मातम पसरा है। उसके भाई अमित के मुताबिक, अनित बेतिया में पतंजलि शोरूम पर सेल्समैन था और अभी अविवाहित था। वह तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। परिवार का कहना है कि अगर ट्रक को सही तरीके से सड़क किनारे लगाया गया होता या कोहरा कम होता, तो शायद हादसा टल सकता था।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक के पीछे न तो किसी प्रकार का रिफ्लेक्टर था और न ही चेतावनी संकेत, जिसके कारण बाइक सवारों को ट्रक बिल्कुल दिखाई नहीं दिया।

सूचना मिलने पर रामकोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का मानना है कि घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक को न देख पाने से यह हादसा हुआ।

हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के गांव पहुँची, वहाँ मातम फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष कोहरे के मौसम में इस तरह की घटनाएँ बढ़ जाती हैं, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page