दुर्घटना
पिकअप से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत
देवरिया। जिले के बरेजी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला घवाना देवी की मृत्यु हो गई। वह अपने घर के दरवाजे के पास अलाव ताप रही थीं, तभी अचानक एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय अभिनंदन गोंड की पत्नी घवाना देवी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही उनकी बहू चांदनी देवी रोती-बिलखती घटनास्थल पर पहुंची। मृतका का इकलौता बेटा सरेंद्र गोंड गुजरात के राजकोट में निजी नौकरी करता है। जैसे ही उसे हादसे की जानकारी मिली, वह तुरंत घर के लिए रवाना हो गया। उनकी बेटियाँ सुमित्रा, सुनेना, लालती, मालती और लीलावती भी सूचना मिलते ही घर पहुंच गईं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप चालक पिछले एक सप्ताह से अपना वाहन उसी दरवाजे के पास पार्क कर रहा था। सोमवार को जैसे ही उसने वाहन को आगे बढ़ाया, वह नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा बुजुर्ग महिला पर चढ़ गई। लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप वाहन और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। यह घटना क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का कारण बनी हुई है।
