वाराणसी
स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट घोटालाः वांछित आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट से करोड़ों रुपये के गबन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रस्ट की धनराशि को कूटरचित तरीके से ट्रांसफर करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी आर्यन जायसवाल को पुलिस ने रविवार को स्वर्वेद मंदिर के पास नहर किनारे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से इस बड़े वित्तीय घोटाले की जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
जाली बैंक पर्चियों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर मामले में आरोप है कि आरोपी ने जाली बैंक पर्चियाँ तैयार कर स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (Swaraveda Mahamandir) के खाते से कई करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए। यह फर्जीवाड़ा सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिससे ट्रस्ट के वित्तीय लेन-देन पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हुआ।
इसी प्रकरण में पुलिस ने 07 अक्टूबर 2025 को एक अन्य आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया था। विवेक की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस आर्यन की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस पूछताछ के दौरान आर्यन जायसवाल ने स्वीकार किया कि उसके बैंक खाते में भी अवैध रूप से भेजी गई धनराशि जमा की गई थी और उसने लालचवश उस रकम को अपने पास रख लिया। यह स्वीकारोक्ति इस वित्तीय गबन में उसकी सक्रिय भूमिका को और स्पष्ट करती है।
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ट्रस्ट की धनराशि के अन्य ट्रांसफर चैन की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और लोगों की संलिप्तता सामने आने की संभावना है। आर्थिक अपराध से जुड़े इस मामले में डिजिटल ट्रेल, बैंक रिकॉर्ड और फोन कॉल डिटेल्स की जांच जारी है।
