वाराणसी
संदिग्ध रोहिंग्या-बांग्लादेशी की तलाश तेज, पुलिस का विशेष अभियान शुरू
वाराणसी। शासन के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मूल के संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। रविवार को भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
अभियान के तहत गोमती ज़ोन के पुलिस अधिकारियों ने फेरी लगाने वाले, अस्थायी रूप से बसे लोगों और संदिग्ध प्रवासियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीमें तैनात कर दी हैं। प्रत्येक थाने को अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्य को गंभीरता से संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं।
कई स्थानों पर पुलिस दल द्वारा टीम बनाकर दस्तक दी जा रही है, जहां रहने वालों के नाम, पहचान, पते और तस्वीर सहित पूरा विवरण निर्धारित प्रपत्र में दर्ज किया जा रहा है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे लोगों की पृष्ठभूमि का पूरा रिकॉर्ड तैयार हो सके।
सत्यापन प्रक्रिया के बाद जो भी लोग बिना वैध दस्तावेजों के निवास करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक कठोर और प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान निरंतर जारी है और सभी थाना क्षेत्रों में इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध प्रवासियों पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।
