वाराणसी
पुलिस पूछताछ में क्रिकेट कोच ने उगली हैवानियत, बच्चों के भरोसे का घोंटा गला
वाराणसी। अंडर-14 क्रिकेट चयन के बहाने बच्चों का यौन शोषण करने वाले कोच को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कोच मुरारीलाल गोंड़ उर्फ गौतम पर आरोप है कि उसने पिछले पांच वर्षों में कई बच्चों के साथ गलत हरकत की है। पूछताछ में आरोपी ने इस गंभीर अपराध को स्वीकार भी किया है।
मुरारीलाल जंसा थाना क्षेत्र के मीरावन का रहने वाला है और लंका के सीरगोवर्धन में रहकर बच्चों को प्रशिक्षण देता था। इससे पूर्व भी वह पॉक्सो एक्ट के मामले में वर्ष 2021 में लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि उस समय उसने स्कूल में दाखिला कराने का लालच देकर एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्चों को खेल प्रशिक्षक बनकर अपने जाल में फंसाता था। अंडर-14 टीम में चयन का भरोसा देकर वह किशोरों को अपने साथ ले जाता और उनके साथ दुष्कर्म करता था। हाल ही में दो किशोर पीड़ितों के परिजनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद भेलूपुर पुलिस ने उसे सीरगोवर्धन इलाके से गिरफ्तार किया।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लंका व भेलूपुर थानों में पॉक्सो सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने कोविड काल से पहले ही उससे तलाक ले लिया था। आरोपी बच्चों को ही निशाना बनाता था, क्योंकि वे घबराहट और शर्म के कारण किसी को कुछ बताते नहीं थे।
गिरफ्तारी के दौरान मीडिया के सामने लाए जाने पर आरोपी घुटनों के बल बैठ गया और पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। उसने कहा कि अब जीने की इच्छा नहीं है और अपने अपराध पर पछता रहा है। पुलिस उसके अन्य मामलों और पीड़ित बच्चों की पहचान की जांच कर रही है।
