गोरखपुर
दम्पति ने बेटों संग मिलकर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कवलिया निवासी स्व. राम नारायन की पत्नी लालती देवी की तहरीर पर पुलिस ने उनकी जेठानी ध्यानधरी देवी पत्नी देवकीनंदन, जेठ देवकीनंदन पुत्र स्व. बरखू तथा उनके पुत्र अमरेश और राकेश पुत्रगण देवकीनंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों पर बीएनएस की धारा 324(4), 115(2), 352, 351(3) के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर जांच तेज कर दी है।
पीड़िता लालती देवी के अनुसार, तीन दिसंबर की शाम लगभग चार बजे खेत में ट्रैक्टर जाने को लेकर हुए विवाद में जेठानी ध्यानधरी देवी ने अपने पति देवकीनंदन व दोनों बेटों अमरेश और राकेश के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उन्हें घायल कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर दम्पति व दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक जांच की जा रही है।
