अपराध
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मे दिन दहाडे हजारों की चोरी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के कौरोती के निवासी संदीप कुमार सिंह के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कौरोती चौराहे पर है बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास मे नाश्ता करने के लिए दुकान के पीछे गये और मै अपने बेटे को दुकान बैठाये थे तभी दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आये दुकान पर बैठे लडके को डरा धमका कर दराज का ताला तोडकर दराज मे रखा 17 हजार नगद पर्स मे रखा आधार कार्ड दो एटीएम कार्ड और पैन कार्ड लेकर रफू चक्कर हो गया जब दुकानदार मालिक दुकान पर आये तो लडके ने सारी बात अपने पिता जी को बताये भुक्तभोगी ने तुरन्त सूचना पुलिस को दिये सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जाँच पडताल करके चली आई। भुक्तभोगी दुकानदार संदीप कुमार सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी |
Continue Reading