वाराणसी
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में “एकम – हार्मनी बियॉन्ड बाउंड्रीज़” वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
वाराणसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कोईराजपुर द्वारा वार्षिक उत्सव “एकम – हार्मनी बियॉन्ड बाउंड्रीज़” बड़े उत्साह, गरिमा और भावनात्मक वातावरण के बीच आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एकता, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक सौहार्द के संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से प्रस्तुत करना था।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय को सिस्टर मीरा, सिस्टर ग्रेसी और सिस्टर शीला की गरिमामयी उपस्थिति से भी गौरव प्राप्त हुआ।
प्रबंधिका सिस्टर सिजी और प्रधानाध्यापिका सिस्टर कलई ने अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित जनसमूह का आत्मीय स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना नृत्य से हुआ, जिसमें शांति, प्रेम और एकत्व का सुंदर संदेश दिया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विश्व के विभिन्न महाद्वीपों, सभ्यताओं और महान वैश्विक व्यक्तित्वों के विचारों को रचनात्मक रूप में मंच पर जीवंत कर दिया।हर प्रस्तुति में विविधता को अपनाने, वैश्विक विरासत के सम्मान, शांति, समानता और सामूहिक विकास के मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
विद्यार्थियों की कला, अभिनय और संदेश ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।मुख्य अतिथि भोलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और वैश्विक सोच को विकसित करते हैं।
उन्होंने इस विषय-वस्तु के माध्यम से जिम्मेदार वैश्विक नागरिक तैयार करने के लिए विद्यालय को शुभकामनाएं दीं।प्रबंधिका सिस्टर सिजी और प्रधानाध्यापिका सिस्टर कलई ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और शिक्षकों के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि विद्यालय समग्र शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।उल्लासपूर्ण वातावरण, प्रेरणादायक प्रस्तुतियों और सकारात्मक संदेशों के साथ “एकम – हार्मनी बियॉन्ड बाउंड्रीज़” ने यह संदेश दिया कि पूरी दुनिया एक परिवार है और सच्ची शक्ति एकता में है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
