वाराणसी
बीएचयू सेंट्रल लाइब्रेरी में लगी आग, दमकल ने बुझाई लपटें
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की सेंट्रल लाइब्रेरी में शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक भीषण आग लगने से छात्रों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
भवन के ऊपरी हिस्से से धुआं उठता देखकर छात्रों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। धुआं फैलते ही आग तेज़ी से भड़क उठी, जिसके बाद आसपास मौजूद छात्रों ने भागकर खुद को सुरक्षित किया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कर्मचारियों के अनुसार धुआं बढ़ने के बाद अचानक लपटें उठने लगी थीं। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे के अंदर ही स्थिति नियंत्रण में लाई जा सकी।
आग की वजह से दस्तावेजों और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं सुरक्षा कारणों से लाइब्रेरी परिसर में छात्रों और विभागीय कर्मियों का प्रवेश रोक दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही।
