वाराणसी
वार्षिकोत्सव में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
वाराणसी: रोहनियां थानाअंतर्गत मड़ाव में बीएचयू व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा निःशुल्क कोचिंग सेंटर जो कि शुभ्रा शोसल एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के नाम से है का आज तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया , शुभ्रा शोसल एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट लगातार 3 वर्षो से समाज सेवा कार्य से जुड़ा हुआ है व विद्यापीठ, बीएचयू के छात्रों द्वारा सरकारी व गैर सरकारी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा पर कार्य कर रहा है उन्हें निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर आज मड़ाव सहित मड़ौली व ककरमत्ता में भी न्यास की शाखाये है जहाँ कुल 230 बच्चे स्कूल के बाद निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा प्राप्त करते है।
कोरोना काल मे भी न्यास के संस्थापक सिकन्दर मौर्या ने अपने मुख्य ब्रांच को कोविड हेल्पडेस्क बनाया था व लगातार क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के साथ ही निःशुल्क सेवा में लगे रहे।
आज के कार्यक्रम में दिप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई जिसे महिला व्यापार मंडल प्रांतीय सदस्य शालिनी गोस्वामी ,शुभ्रा तिवारी ,झारखंड से आये राजेन्द्र तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में ही संस्था के पवन मौर्य उर्फ पवन बनारसी जो कि एक गायक है ने नारी शक्ति पर गाना गाकर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया जिसके बोल थे ” हमसे अंगूठा ना टेकाई हम पढ़े जाइब”
कार्यक्रम में आर्य महिला पीजी कालेज की प्रधानाचार्या रचना दुबे मुख्य अतिथियो में थी साथ ही आर्य महिला के टीचर्स की पूरी टीम कार्यक्रम में पहुंच कर संस्था व बच्चों का प्रोत्साहन किया।
वही कलम के सिपाही कहे जाने वाले पीएनएन 24 के संपादक तारिक आज़मी भी मुख्य अतिथि बने। तारिक आजमी ने संस्था की तारीफ करते हुए संस्था सदस्यों व बच्चों को शिक्षा व दीक्षा के बारे में बताया।
बच्चों ने विभिन्न गानों पर थिरकते हुये अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया जिसे देख सभी मन्त्र मुग्ध हो गये अंत मे संस्था के सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव शुभ्रा तिवारी ने किया जिनका आज जन्मदिन भी था लोगो ने जमकर बधाई दी।