वाराणसी
चार सौ बच्चों को दी स्वर्णप्राशन की निःशुल्क खुराक
भद्रासी के आयुष चिकित्सालय में लगा स्वर्णप्राशन शिविर
वाराणसी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भद्रासी स्थित एकीकृत आयुर्वेद अस्पताल में मंगलवार को स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 400 बच्चों को स्वर्णप्राशन की निःशुल्क खुराक दी गयी।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना बेहद ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वर्णप्रशान बच्चों के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। यह उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार होता है। इसको ध्यान में रखकर ही विभाग की ओर से आज इस कैम्प का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 10 से दो बजे तक आयोजित इस कैम्प में 400 से अधिक बच्चों का स्वर्णप्रशन किया गया। प्रारम्भ में भद्रासी आयुष अस्पताल के अधीक्षक डा. नरेन्द्र कुमार सिंह ने एक बच्चे को स्वर्णप्राशन की खुराक देकर कैम्प की शुरूआत की। कैम्प के आयोजन में बालरोग विशेषज्ञ डा. वीरेन्द्र कुमार व डा. रूचि तिवारी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान डा. जितेन्द्र कुमार, डा. सुशील कुमार सिंह, डा. देवानन्द पाण्डेय, डा. खुर्शीदा, डा. जुवेर व प्रदीप कुमार के साथ ही चिकित्सालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे ।
कैम्प में अपने पांच वर्षीय बेटी रिया का स्वर्णप्रशन कराने आये लोहता क्षेत्र निवासी राजेन्द्र ने बताया कि इसके पहले इस अस्पताल में लगे कैंप में भी वह बेटी का स्वर्णप्राशन करा चुके हैं। स्वर्णप्रशन से उनकी बेटी के स्वस्थ्य में सुधार है । गोविन्दपुर निवासी संतोष शर्मा ने कहा कि उन्होंने 10 वर्षीय बेटे शोनू का स्वर्णप्राशन कराया है।