गोरखपुर
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले में अपराध पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान को बड़ा परिणाम मिला है। चिलुआताल थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण जैसे संवेदनशील मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और गंभीर अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।
लंबे समय से पकड़ से दूर था आरोपी
थाना चिलुआताल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 772/25, धारा 108 बीएनएस (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण) में आरोपी चन्दन सिंह नामजद था। घटना के बाद से वह पुलिस से बचने की कोशिश में लगातार ठिकाने बदलता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान और अधिक तेज करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा
उक्त निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज की निगरानी में थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया और स्थानीय मुखबिरों से मिली जानकारी का विश्लेषण किया। सोमवार की सुबह पुलिस टीम ने चिन्हित स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी की और चन्दन सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
जांच में मिले अहम सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। आरोप है कि आरोपी के दबाव, मानसिक उत्पीड़न और व्यवहार के कारण पीड़ित ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
थाना प्रभारी का बयान
थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र में अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है।
