गोरखपुर
बनते ही उखड़ने लगी राम जानकी मार्ग की नयी सड़क
गोरखपुर। जिले के रामजानकी मार्ग पर नयी बनी सड़क निर्माण के बाद ही कई हिस्सों में गड्ढे-उखड़न व टूट-फूट की शिकायतें मिलने लगी हैं।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कुछ हिस्सों में सड़क की सतह गीली या असमान है, गिट्टियां उखड़ने लगी हैं, और बारिश या भारी वाहनों के गुज़रने से सतह और अधिक खराब हो जाती है। इस कारण मार्ग पर दो-पहिया वाहन या छोटे वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है।
कुछ स्थानों पर इस मार्ग पर चौड़ीकरण और नाले/जलनिकासी का काम चल रहा है, लेकिन लोगों का कहना है कि निर्माणकार्य अधूरा है — नाले अधूरे हैं, जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिससे गड्ढे बन रहे हैं और सड़क जल्दी खराब हो रही है।
इसके अलावा जहां डिवाइडर/मध्य विभाजन बनाया गया है। वह भी अधूरा पड़ा है। खासतौर पर रात में, चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर या संकेतों (साइन बोर्ड) का अभाव है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। कुछ वाहन न चिह्नित डिवाइडर से टकरा चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों व राहगीरों ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग पर गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र मरम्मत और सुधार न हुआ, तो कई बड़े हादसे हो सकते हैं।
वहीं, संबंधित विभाग (या प्राधिकरण) पर अब यह जिम्मेदारी बनती है कि वे गिरावट के कारणों चाहे वह निर्माण की खराब गुणवत्ता हो, अधूरी जलनिकासी हो या अधूरे चेतावनी-उपकरण की जांच करें, और मरम्मत व उचित सुरक्षा व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें।
