गोरखपुर
कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, दोस्त ही बन बैठा जानी दुश्मन
गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर उसकी लाश को पचास किलोमीटर दूर दो अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया। घटना को मृतक के ही दो दोस्तों ने अंजाम दिया, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ कहीं गया था, इसी दौरान पैसों के विवाद को लेकर कहासुनी बढ़ गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक का शव कार में डालकर महाराजगंज जिले के निकटवर्ती क्षेत्र ले गए, जहाँ सिर और धड़ को दो अलग-अलग जगह फेंक दिया गया ताकि पहचान न हो सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में शव का धड़ देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसके कुछ ही समय बाद कुछ दूरी पर सिर मिलने से हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने दोनों घटनास्थलों को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके दोस्तों पर शक जताते हुए दबिश दी और दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसी रंजिश में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और उनके अन्य संभावित साथियों की भी जांच कर रही है।
इस जघन्य हत्या ने गोरखपुर और महाराजगंज दोनों जिलों में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट तैयार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
