Connect with us

वाराणसी

Kashi Tamil Sangamam : नमो घाट से होगा आगाज़, सीएम योगी पहुंचे काशी

Published

on

वाराणसी। काशी में मंगलवार को काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण की शुरुआत होने जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

इस आयोजन की थीम ‘तमिल करकलाम’ यानी ‘आइए तमिल सीखें’ पर आधारित है। तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधियों के काशी आने की उम्मीद है। काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर लाते हुए कलाकार पारंपरिक प्रस्तुतियां देंगे।

सोमवार देर रात अतिथियों का पहला जत्था ट्रेन से बनारस स्टेशन पहुंचा, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा पहला चरण 2 से 15 दिसंबर तक काशी में और दूसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चेन्नई में चलेगा।

आईआईटी मद्रास के विद्या शक्ति पोर्टल के जरिए काशी के 650 विद्यालयों के करीब 15,000 छात्र तमिल भाषा सीखेंगे। इस हेतु 50 तमिल शिक्षक काशी में रहकर विद्यार्थियों को भाषा व संस्कृति का प्रशिक्षण देंगे।

उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर दयालु, आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि, बीएचयू कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। भरतनाट्यम सहित तमिल परंपराओं के नृत्य कार्यक्रम भी आकर्षण होंगे।

Advertisement

तमिलनाडु से आये प्रतिनिधि हनुमान घाट से अपने भ्रमण की शुरुआत करेंगे। यहां गंगा स्नान, दक्षिण भारतीय परंपरा से जुड़े मंदिरों के दर्शन व इतिहास की जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रतिनिधि श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। फिर बीएचयू में शैक्षणिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ परिसर के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page