अपराध
गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल
संतकबीरनगर। जिले के मेंहदावल बाईपास पर सोमवार रात एक ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। घटना में सहजनवा थाना क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया निवासी 28-वर्षीय युवक संतोष त्रिपाठी को निशाना बनाया गया। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने करीब रात 9 बजे नकाबपोश होकर उस पर अचानक गोलियाँ चलाईं। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियाँ बहुत करीब से चलाई गईं; गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से बाइक पर फरार हो गए। संतोष को सड़क पर ही गंभीर हालत में पड़ा पाया गया; करीब दस मिनट तक वह तड़पता रहा, तब लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि संतोष को दो गोलियाँ गले में और एक गोली सिर के पास लगी है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रिफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, मामला किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। घटना से कुछ महीने पहले, मॉडल-शॉप विवाद के दौरान संतोष पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह चार महीने जेल में रहा। करीब दस दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। उसके परिवार का दावा है कि जेल से बाहर आने के बाद उसे धमकियाँ मिल रही थीं।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन व अन्य सुरागों की मदद से आरोपी तलाशने में जुट गए हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
