वाराणसी
चौकी प्रभारी पर रिश्वत और मारपीट का आरोप, कार्रवाई की मांग
वाराणसी। भाजपा कार्यकर्ताओं से रिश्वत मांगने और मारपीट करने के आरोप को लेकर गुरुवार को राजातालाब थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्षों के साथ एमएलसी धर्मेंद्र और विधायक की बेटी अदिति सिंह भी मौजूद रहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।
मिल्कीपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता करण कुमार पटेल ने बताया कि उसकी जमीन पर पाटीदारों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत जक्खिनी चौकी प्रभारी से की गई थी। आरोप है कि कार्रवाई के बदले चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी और दरोगा अनिल ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पैसे देने से इंकार करने पर पुलिस ने विपक्षियों को कब्जा दिलाने का आरोप भी लगाया गया है।
करण का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे चौकी ले जाकर बंद किया और मारपीट भी की। इस मामले से नाराज होकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा हुए और आरोपी चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी को तत्काल निलंबित करने तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
