वाराणसी
डिलीवरी बॉय का गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूटी, जाँच में जुटी पुलिस
वाराणसी में बदमाशों के हौसले बेखौफ नजर आ रहे हैं। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास हाईवे पर बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय आलोक कुमार सिंह (21) का धारदार हथियार से गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूट ली। गंभीर रूप से घायल आलोक रातभर सड़क पर तड़पता रहा।
मिर्जामुराद के राजापुर बीमौरी निवासी आलोक कुमार सिंह रात में ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खजूरी सर्विस लेन के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया और गले पर धारदार हथियार से हमला कर मरा समझकर छोड़ दिया। बदमाश उसका मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गए।
सुबह ग्रामीणों की नजर घायल युवक पर पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि घायल का उपचार ट्रॉमा सेंटर में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
