खेल
दुर्गावती देवी इंटर स्कूल कैरम टूर्नामेंट 11 दिसंबर से शुरू
दो सौ से अधिक जूनियर खिलाड़ियों व 50 सीनियर प्रतिभागियों को भेजा गया निमंत्रण
वाराणसी | स्वर्गीय दुर्गावती देवी की स्मृति में आयोजित चौदहवां इंटर स्कूल जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर कैरम टूर्नामेंट आगामी 11 से 13 दिसंबर तक सिंह निकेतन, मलदहिया में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी कैरम एसोसिएशन और सिंह मेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
एसोसिएशन ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी 12, 14 और 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों के साथ सीनियर महिला वर्ग की प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि नॉकआउट प्रारूप पर आधारित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के लगभग 200 जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 50 सीनियर महिला-पुरुष खिलाड़ियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
आयोजन समिति में प्रधान संरक्षक: डॉ. अशोक सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन, अध्यक्ष: बैजनाथ सिंह, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन, आयोजन सचिव: अश्वनी चक्रवाल, नेशनल अंपायर, प्रधान निर्णायक: सरदार रणवीर सिंह, सीनियर नेशनल अंपायर, सहायक प्रधान निर्णायक: रमेश वर्मा, इंटरनेशनल अंपायर और नेशनल अंपायर: अशोक कुमार सिंह, रवि आर्या शामिल रहेंगे।
